


Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर में चोरों के हौंसले बुलंद है। वारदातों को आए दिन अंजाम दे रहे हैं। पूगल रोड स्थित फल-सब्जी मंडी में चोरों ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। 11 अप्रैल की दोपहर मंडी की दुकान नंबर 47 से एक अज्ञात व्यक्ति थैले में रखे करीब ढाई लाख रुपये चोरी कर ले गया।



वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसका फुटेज अब सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति मौका पाकर थैले से नकदी निकालकर वहां से फरार हो जाता है। दुकान मालिक को इस बात की भनक तब लगी जब उसने पैसे गिनने के लिए थैला खोला। पुलिस को सूचना दी गई।
मंडी में व्यापार करने वाले दुकानदारों ने इस घटना को लेकर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी मंडी में कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए। व्यापारियों की मांग है कि मंडी में स्थायी पुलिस गश्त और निगरानी के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
मुक्ताप्रसाद थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक संदिग्ध व्यक्ति को चिन्हित किया गया है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा ।




