


Thar पोस्ट न्यूज जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और खेल परिषद के अध्यक्ष (IAS) नीरज के पवन को जान से मारने की धमकी मिली है। सीएम और खेल परिषद की आईडी पर मेल कर यह धमकी दी गई है। मेल में लिखा है- रेप पीड़िता के मामले में अगर पुलिस ने कुछ नहीं किया तो हम सीएम का मर्डर कर सकते हैं। नीरज के पवन को जान से मारने की धमकी देते हुए लिखा है- टुकड़े कर काले सूटकेस में पैक कर देंगे। इसके साथ एसएमएस स्टेडियम को भी उड़ाने की धमकी दी गई। जो पिछले 8 दिनों में छठी धमकी है। नीरज के पवन का बीकानेर संभागीय आयुक्त के तौर पर कार्यकाल चर्चा में रह था। यातायात व्यवस्था सहित अन्य विकास कार्य आज भी याद किये जाते हैं।


मेल में यह भी कहा गया कि अगर पुलिस हमें पकड़ती है तो हम खुद को मानसिक रूप से बीमार बताकर बच निकलेंगे। हमारे पास पहले से मानसिक बीमारी का प्रमाणपत्र भी मौजूद है। पुलिस सो रही है, कुछ नहीं कर सकती। हम रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए एसएमएस क्रिकेट स्टेडियम को मेल कर बम से उड़ाने की धमकी दे रहे हैं, जिससे पुलिस का इस तरफ ध्यान जाए।



