ताजा खबरे
Share This News

Tp news

ऊर्जा व जल संसाधन मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने मरहूम आरिफ साहब को खिराजे अकीदत पेश करते हुए काँग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित व निष्ठावान व्यक्तित्व बताया। डॉ कल्ला ने कहा कि उन्होंने विभिन्न पदों पर रह कर पूरे देश में अलग पहचान बनाई जिसपर बीकानेर को सदैव गर्व रहेगा। केंद्रीय मंत्री व सांसद के रूप मे बीकानेर की आवाज दिल्ली तक पहुचाई। डॉ कल्ला ने आरीफ को बेहतरीन शायर बताते हुए उनकी उर्दू शायरी की प्रशंसा की। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत व देहात काँग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत ने कहा कि स्वर्गीय आरिफ साहब संगठन के वफादार सिपाही थे। वह पूरे देश में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने हेतु सदैव प्रयासरत रहे।इतना ही नही साहित्य और शायरी के माध्यम से बीकानेर का नाम रोशन किया।लोकसभा प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल ने कहा कि आरिफ साहब इतने बड़े पदो पर रहने के बावजूद अहंकार को हावी नही होने दिया व पार्टी मजबूत करने का कार्य करते रहे।पीसीसी के निवर्तमान सचिव जिया उर रहमान आरिफ व राजकुमार किराडू ने कहा कि मरहूम आरिफ की कर्मठता और पार्टी के प्रति वफादारी के चलते वे प्रदेश से राष्ट्रीय राजनीति के सितारे बने और भारत के सबसे बड़े राज्य के राज्यपाल जैसी महत्वपूर्ण भूमिका भी उन्होंने पूर्ण ईमानदारी से निभाई। उनका जीवन सदा सादा जीवन उच्च विचार की लोकोक्ति के जैसा रहा।श्रद्धांजलि देने वालों मे पीसीसी सदस्य के एल इनखिया, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढ़ा,वरिष्ठ कांग्रेसी सांगीलाल वर्मा, पार्षद जावेद पड़िहार, नंदलाल जावा, अब्दुल वाहिद, शहजाद भुट्टा, प्रफुल्ल हटिला, वसीम फ़िरोज़ अब्बासी, ताहिर हसन,डीसीसी के पदाधिकारी ललित तेजस्वी, सुभाष स्वामी, रवि पुरोहित, राहुल जादुसांगत, डॉ पी के सरीन, अमज़द अबासी, मेहबूब रंगरेज, इनायत अली कुरेशी, तारिक सुलेमानी आदि प्रमुख रहे।

IMG 20200822 WA0284 1 काँग्रेस के निष्ठावान व वफादार सिपाही थे आरिफ साहब - डॉ कल्ला। Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News