ताजा खबरे
राजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यास
Share This News

Thar पोस्ट। आज तारा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट व पुष्करणा युवा समिति द्वारा संयुक्त तत्वावधान में काढा वितरण का कार्यक्रम आचार्यों के चौक में किया जा रहा है। संस्था अध्यक्ष श्रीमती मीना आचार्य ने बताया कि तैयार हो चुका है और उसका वितरण 10:15 बजे से प्रारंभ कर दिया जाएगा।।आचार्य का चौक आचार्य की घाटी मरू नायक मंदिर नाइयों की गली आदि क्षेत्रों में इसका वितरण किया जाएगा डॉ सुधांशु व्यास के नेतृत्व में इस कार्य का निर्माण किया गया जिसमें अनेक प्रकार के औषधि का उपयोग किया गया है जिससे कि आम व्यक्ति को कोरोना से किसी भी प्रकार का खतरा ना हो और यदि इस काढे को नियमित सेवन करने से कोरोना से बचा जा सकता है इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग की पूरी टीम और टीम मीना अचार्य अपना कार्य सुचारू ढंग से कर रही है और लोगों को काढा पिलाकर इस महामारी से विजय प्राप्त करने की एक प्रयास संस्था द्वारा किया जा रहा है भगवान ऐसे कार्य में संस्था का सहयोग करें।


Share This News