ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 4 केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल और विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया उद्घाटन **डॉ मेघना को टेस्सीटोरी सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

img202501061308263954581951523836514 केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल और विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया उद्घाटन **डॉ मेघना को टेस्सीटोरी सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
img202501061258364303229241574936713 केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल और विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया उद्घाटन **डॉ मेघना को टेस्सीटोरी सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
img 20250106 wa00233630921511592867654 केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल और विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया उद्घाटन **डॉ मेघना को टेस्सीटोरी सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट न्यूजमुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में कर रही उत्कृष्ट कार्य: श्री मेघवाल केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल तथा बीकानेर (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने सोमवार को सुभाषपुरा में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर श्री मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। शहरी क्षेत्र में खुले इन आरोग्य मंदिरों का प्रत्यक्ष लाभ स्थानीय लोगों को मिल रहा है। उनके माध्यम से आमजन को घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगी हैं। उन्होंने कहा कि सुभाषपुरा के आरोग्य मंदिर में नियुक्त चिकित्साकर्मी अतिरिक्त संवेदनशीलता रखते हुए आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाएं।

श्री मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने अपने कार्यकाल के पहले वर्ष में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट सबमिट आयोजन करवाया। अगले 4 वर्षों में यह सभी एमओयू धरातल पर उतरेंगे। जिनका प्रदेश को प्रत्यक्ष लाभ होगा।

केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री मेघवाल ने कहा कि पूर्व में आम बजट 28 फरवरी को पेश किया जाता था। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस परम्परा को बदला और अब 1 फरवरी को बजट पेश किया जाता है। इसे 31 मार्च तक पास कर दिया जाता है। जिससे 1अप्रैल से बजट का क्रियान्वयन शुरू हो जाता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की दिशा में कार्य कर रही है। सभी चुनाव एक साथ होने से विकास और सुशासन के लिए पर्याप्त समय मिलता है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि यह बीकानेर का 17वाँ शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर है। आने वाले समय में ऐसे सात और केंद्र खोले जाएंगे। यहां चिकित्सक, फार्मासिस्ट, एएनएम, नर्सिंग स्टाफ सहित 7 कार्मिकों की सेवाएं मिलेंगी। यहां प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, मलेरिया डेंगू सर्विलेंस, निशुल्क दवा व जांच का लाभ मिलेगा।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल तथा विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। उन्होंने इसका अवलोकन किया और मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।
कार्यक्रम में डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, नगर निगम उपयुक्त यशपाल आहूजा, गुमान सिंह राजपुरोहित, अशोक बोबरवाल, लक्ष्मीकंवर हाडला अतिथि के रूप में मौजूद रहे। श्याम सिंह हाडलां ने आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।
इस दौरान उपनिदेशक डॉ. राहुल हर्ष, डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य) डॉ. लोकेश गुप्ता, आरसीएचओ डॉ मुकेश जनागल, जिला टीबी अधिकारी डॉ चंद्रशेखर मोदी, जिला ड्रग वेयरहाउस प्रभारी डॉ. नवल गुप्ता, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रवण कुमार वर्मा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंदिरा कॉलोनी, लालगढ़, सर्वोदय बस्ती व यूपीएचसी नंबर 4 के चिकित्सा अधिकारी एवं स्टाफ सहित क्षेत्र निवासी मौजूद रहे।

डॉ मेघना शर्मा को प्रथम एल. पी. टेस्सीटोरी राजस्थानी सेवा सम्मान घोषित

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर व राजस्थानी विभाग की निवर्तमान प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा को राजस्थानी युवा समिति का प्रथम एल. पी. टेस्सीटोरी राजस्थानी सेवा सम्मान दिए जाने की घोषणा हुई है।
उल्लेखनीय है कि डॉ. मेघना द्वारा 2018-19 से लगातार चार सत्रों में प्रभारी रहते हुए राज्य, राष्ट्र व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 17 से अधिक आयोजन किए गए जिनसे राजस्थानी भाषा को ना सिर्फ बढ़ावा मिला अपितु नव पीढी में अपनी जड़ों व संस्कृति, अपनी भाषा के प्रति ललक पैदा हुई।
डॉ. शर्मा ने अपने कार्यकाल में केंद्रीय साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थानी परंपरा की दृष्टि और आधुनिकता व राजस्थानी नाटकों के दशक विषयक दो राष्ट्रीय संगोष्ठियों के आयोजन के साथ विद्यार्थियों हेतु विश्व पर्यटन दिवस पर जोधपुर के मेहरानगढ़ ट्रस्ट और चौपासनी शोध केंद्र के अतिरिक्त राजस्थानी भाषा एवं साहित्य अकादमी, बीकानेर और टेस्सीटोरी समाधि के शैक्षणिक भ्रमण आयोजित करवाए। इसके अतिरिक्त इनके कार्यकाल में राजस्थानी के समसामयिक विषयों को समेटे हुए अनेक प्रासंगिक मुद्दों पर राजस्थानी विद्वानों द्वारा विस्तार व्याख्यानों की श्रृंखला आयोजित कर युवा पीढ़ी में अपनी मातृभाषा के प्रति अनुराग उत्पन्न करने की महती भूमिका निभाई गई। स्वयं हिंदी भाषी होते हुए भी डॉ. मेघना ने अपने प्रयासों से राजस्थानी अध्ययन में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों हेतु कोलकाता के गंगा मिशन ट्रस्ट द्वारा छात्रवृति दिलवाना आरंभ किया।
इसके अतिरिक्त अपने संयोजन में राजस्थानी मांडणा, राजस्थानी लघुकथा लेखन प्रतियोगिता और पौधारोपण कार्यक्रमों द्वारा विद्यार्थियों को अपनी जड़ों से जोड़ने में अवदान दिया।

डॉ. मेघना द्वारा नई शिक्षा नीति और मातृ भाषा उन्नयन के तहत 2021 में राजस्थानी की अंतरराष्ट्रीय वेबिनार आयोजित कर पेरिस से राजस्थानी विद्वान सरस्वती जोशी को जोड़कर रचनापाठ करवाया गया तो वहीं राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान से बाहर के विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत राजस्थान के युवाओं को जोड़ते हुए राजस्थानी काव्यपाठ प्रतियोगिताएं आयोजित कर विषय को जन जन में रोपित करने के अभियान को नई दिशा प्रदान की गई।

राजस्थानी युवा समिति के संभाग प्रभारी रामोवतार उपाध्याय ने बताया कि इन्हीं सद्प्रयासों हेतु समिति द्वारा डॉ. मेघना को प्रथम एल. पी. टेस्सीटोरी राजस्थानी सेवा सम्मान दिनांक 9 जनवरी को डूंगर कॉलेज में आयोजित होने वाले विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम के तहत दिया जाना सुनिश्चित किया गया है क्योंकि टेस्सीटोरी भी इटली मूल के ऐसे विद्वान थे जिन्होंने गैर राजस्थानी होते हुए भी राजस्थानी भाषा के उन्नयन में उत्कृष्ट योगदान दिया। समिति के संरक्षक राजवीर सिंह चलकोई एवं सचिव अरुण प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि प्रयास रहेगा कि गैर राजस्थानी होते हुए राजस्थानी की सेवा करने वाली विभूतियों को समय समय पर सेवा सम्मान देकर विभूषित किया जाए।


Share This News