Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। तरुणी मित्र मण्डल ने धरणीधर महादेव का पंचामृत अभिषेक किया। मंदिर में गूंजे भक्ति के स्वर। मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुंवारी कन्याओं ने भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक किया। एडवोकेट महेश व्यास ने बताया कि महा अभिषेक मे मण्डल की अंजलि , नंदिनी, भारती, शिवानी, सिमरन , आकांक्षा , विजयलक्ष्मी अनुराधा, डॉली , अनु , आरती, गुनगुन, अंजलि ओझा, रितु, ईशा, निराली आदि ने महादेव का विशेष शृंगार एवं अभिषेक किया।