Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर ‘टूरिज्म एंड पीस’ थीम के साथ शुक्रवार को जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड़ ने बताया कि पर्यटन विभाग, पुरातत्व विभाग एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में बीकाजी की टेकरी पर प्रातः 8 बजे सघन साफ-सफाई अभियान एवं श्रमदान कार्यक्रम किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रातः 10.30 बजे जूनागढ़ में पारंपरिक तरीके से पर्यटकों का स्वागत तथा फोक आर्टिस्ट द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसमें पारंपरिक वेशभूषा में सजे हुए रोबीले, मश्क वादन तथा कच्छी घोड़ी लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इनके अलावा राजकीय गंगा म्यूजियम में शुक्रवार को पर्यटकों के लिए निःशुल्क प्रवेश रखा गया है।