ताजा खबरे
जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित अधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च12 पुलिस अधिकारी निलंबित, राजस्थान में कार्रवाई, यह है मामलामुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धमकी देने के मामले में 4 पुलिसकर्मी निलम्बितबीकानेर में होगा ब्रह्मनाद: संस्कार और सनातन संस्कृति से जोड़ने के लिए 29 मार्च को महा महोत्सवजयचंद लाल डागा बने अध्यक्ष, कार्यकारिणी में ये बने अन्य पदाधिकारी13.20 लाख का जुर्माना : बादाम, पिस्ता, दही के सैंपल पाए गए सब स्टैंडर्ड, सरसों का तेल मिला मिसब्रांड,बीकानेर कोर्ट परिसर में पुलिस व वकीलों में तनातनीभूकंप से तबाही, म्यांमार, थाई, बैंकॉक में सर्वाधिक असरविवाहिता की जहर खाने से मौतबीकानेर में 75 इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी, अन्य इन जिलों में भी सुविधा
IMG 20230821 WA0295 जोधपुर फोटोग्राफर एसोसिएशन ने मनाया विश्व फोटोग्राफी दिवस Bikaner Local News Portal जोधपुर
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज जोधपुर। जोधपुर फोटोग्राफर एसोसिएशन के तत्वावधान में एस.पी. होटल में 184 वें विश्व फोटोग्राफी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। एसोसिएशन की ओर से फोटोग्राफी वर्कशॉप, सीपीआर प्रशिक्षण, फोटो प्रतियोगिता, फोटो प्रदर्शनी किया एवं वरिष्ठ फोटोग्राफरों का सम्मान किया गया!

एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि समाज सेवी जसवंत सिंह कच्छवाहा, थे, कहा कि फोटोग्राफी में समय के साथ -साथ बहुत बदलाव आया है। फोटोग्राफी की वजह से ही इतिहास एवं स्मृतियां जिंदा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ फोटोग्राफर विजयेन्द्र जायलवाल ने फोटोग्राफी के इतिहास की जानकारी दी और कहा कि फोटोग्राफर की नजर से मास चित्रों में सृजन होता है और हम उसे कलात्मक रूप में देखते हैं।
कैनन कम्पनी की और से फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन किया गया। तकनीक एवं फोटोग्राफी व वीडियो ग्राफी के गुर बताए । कार्यक्रम मयूर कलर लैब जयपुर द्वारा एलबम व एप्सन कंपनी की ओर से प्रिंटर का प्रदर्शन किया गया। डॉ. राजेन्द्र तातेड. द्वारा प्राथमिक सहायत एवं जीवन रक्षक सीपीआर का प्रशिक्षण दिया! लाईफ टाईम अचिवमेंट अवार्ड शिवदत्त सिंह राठौड़ ,

ओमप्रकाश सोनी, हरिकिशन प्रजापत, मागी पुरी गोस्वामी, शिवलाल वर्मा ,प्रदीप कच्छवाह, को पुरस्कार प्रदान किया गया! समारोह के अध्यक्ष जसवंत सिंह कच्छवाह विश्व फोटोग्राफी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि फोटोग्राफी चलन पुरानी परिवर्तन आया। समय के साथ फोटोग्राफी को जिन्दा रखा। फोटोग्राफी से इतिहास एवं स्मृतियों जिन्दा है। सभी कार्यकारिणी को सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुख अनिल गोपा,रामेश्वर वैष्णव, महेंद्र सिंह दायमा, सुरेश जांगिड़,

,राजेन्द्र सिंह गहलोत, सुनील वैष्णव, रमेश प्रजापत इन्द्राराम प्रजापत, महेन्द्र वैष्णव, रोहिताश गहलोत, राम किशोर दाधीच , दीप सिंह, जगमाल सिंह जयप्रकाश पंवार, प्रदीप वैष्ठाव कंवर सिंह गहलोत, पप्पू पूनिया, सुरेंद्र प्रजापत, रमेश प्रजापत,संरक्षक मनीष टाक भी सम्मान किया गया फोटो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया! गौतम जी कच्छवाह स्मृति वेडिंग फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें

प्रथम – ललित खत्री, द्वितीय मनीष कच्छावाहा, तृतीय महेंद्र परिहार नवीन गहलोत ,कमलेश गहलोत I आरजे पीयूष,मंच संचालक,

अंत में आभार ,सचिव संदीप टॉक, कार्यक्रम में उपस्थितरवि कुमार प्रजापतउपाध्यक्ष , सह सचिव,संदीप भाटी,कोषा अध्यक्ष महिपाल सिंह भाटी।


Share This News