Thar पोस्ट, न्यूज नई दिल्ली। हाल ही के वर्षों में भारत छोड़कर विदेश में बसने वालों की संख्या बढ़ी है। 2015 से लेकर 2021 के बीच सात साल की अवधि में 9.24 लाख से अधिक लोगों ने भारत की नागरिकता छोड़ी है. संसद में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा पेश आंकड़ों के मुताबिक साल 2021 में सबसे अधिक 1,63,370 लोगों ने भारत की नागरिकता छोड़ी है. लोकसभा में गृह मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से पता चला है कि नागरिकता छोड़ने वाले लगभग आधे भारतीयों ने अमेरिका को चुना. अमेरिकी नागरिक बनने वालों की संख्या 78,284 थी.
केवल पिछले तीन साल के आंकड़े की बात करें तो नागरिकता छोड़ने वालों की संख्या 3.9 लाख से अधिक है. अमेरिका उन 103 देशों में शीर्ष पसंद के रूप में उभर रहा है जहां प्रवासी भारत छोड़ जा बस रहे हैं.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि साल 2020 में 85,256 और साल 2019 में 1,44,017 लोगों ने नागरिकता छोड़ी. अमेरिका के बाद भारतीयों के पंसदीदा देशों की सूची में ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और यूके हैं. अमेरिका के बाद बाद 23,533 लोगों ने ऑस्ट्रेलिया में नागरिकता ली जबकि कनाडा में 21,597 और यूके में 14,637 लोग जा बसे.