ताजा खबरे
डॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगेराजस्थान चुनाव : फलौदी सट्टा बाजार का आंकलन, इस दल की जीतराजस्थान और इटली के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक सेतु थे तेस्सीतोरी*दो दिवसीय ‘ओळू समारोह’ का आगाजशिक्षक नेता की बाइक को टक्कर मारने वाला पुलिस गिरफ्त मेंबीकानेर: महिला ने दिखाए हाथ, विवाह समारोह से गहनों व रूपयों से भरा बैग लेकर फरारयुवती का इंस्टाग्राम एकाउंट हैक कर फ़ोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दीजहरीला प्रदूषण : राजस्थान के 5 शहर रेड जोन में, जयपुर सबसे ऊपरभैरव अष्ठमी महोत्सव 23 नवम्बर को, अभिनेत्री अपरा मेहता आएगीचिकित्सा शिविर में स्वस्थ जीवनशैली के बारे मर बताया
6 Oct 2020 Amit purohit 3 विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस पर "उड़ान" का हुआ आयोजन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

TP न्यूज। बीकानेर में आज विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस के मौके पर मंगलवार को स्टेशन रोड  स्थित सभागार मे जागरूकता कार्यक्रम “उड़ान”आयोजित किया गया। जिसमे शिशुओं मे होने वाली जन्मजात विकलांगता सेरेब्रल पाल्सी से ग्रसित बच्चो के अभिभावकों को एवं आम नागरिकों को इस बीमारी की गंभीरता और उसके निदान के बारे मे बताया गया। कार्यक्रम मे अध्यक्षता करते हुवे फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ.अमित पुरोहित ने बताया कि यह एक न्यूरोलॉजिकल विकृति है जिसके लक्षण बच्चे के जन्म के तीन से पाँच महीनों बाद ही दिखाई देने लगते है। इस विकृति से ग्रसित बच्चो मे शुरुआती दौर मे एक साल की उम्र मे अपने आप करवट ना बदलने,गर्दन ना संभालने और बैठने उठने जैसे लक्षण दिखाई देते है।रविन्द्र चौधरी ने बताया सेरेब्रल पाल्सी के बच्चो के मस्तिष्क का नुकसान माँ के गर्भ से ही या जन्म के तुरंत बाद ना रोने के कारण हो जाता है  तथा 1 साल से ही बच्चो का ईलाज शुरू करवा देना चाहिए। राहुल व्यास ने बताया कि ऐसे बच्चो के अभिभावकों को धैर्य रखने के साथ परिवारजनो एवं समाज को भी बच्चो से स्नेहपूर्ण व्यवहार करना चाहिए।इस मौके पर ज्योति,नगमा,राजेन्द्र, रौनक आदि लोग मौजूद थे।


Share This News