



Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में एक महिला चोर गिरोह सक्रिय हुआ है कई शो रूम पर हाथ साफ कर चुका। इससे सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। ये महिला गिरोह दो दुकानों को अपना शिकार बना चुका है। तीन दिन में दो बड़ी वारदात को अंजाम देकर इस गिरोह ने दुकान मालिकों को लाखों की चपत लगा दी है। सीसीटीवी में कैद हुई वारदात से इस गिरोह की हकीकत सामने आई है। दुकान मालिकों ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है सप्ताह भर पहले दोपहर साढ़े तीन बजे नाल थाने के सामने राजेश ज्वैलर्स की दुकान पर पांच महिलाएं आईं, जो घूंघट में थीं। एक महिला की गोद में दो साल का बच्चा भी था। वहां पहुंचकर इन महिलाओं ने दुकानदार राजेश सोनी से बिछिया व नथ दिखाने को कहा। इसी बीच दुकानदार राजेश को बातों में उलझाकर गहनों से भरा एक पूरा बक्शा गायब कर दिया। बक्शे में दो सोने के मंगलसूत्र, कानों के झुमके, नाक में पहनने वाले लोंग थे। गायब हुए सामान की कीमत एक लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है। फुटेज से सच्चाई आई सामने
महिलाओं के जाने के बाद दुकान मालिक को घटना का अंदेशा हुआ। उसने तुरंत ही फुटेज चेक की तो मामला सच्चाई सामने आई। राजेश ने घटना के बारे में अपने पिता ओमप्रकाश सोनी और नाल पुलिस को सूचना दी। नाल सीआई विक्रम सिंह चारण ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। महिलाओं के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है। आरोपी महिलाओं को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।एमपी कॉलोनी में दुकान से ले गईं पायल : वहीं दूसरे मामले में 11 नवंबर की दोपहर में घूंघट में आई चार महिलाएं दुकान से चांदी के जेवर चुरा ले गईं। नया शहर थाना क्षेत्र मुक्ताप्रसाद कॉलोनी में स्थित श्री गौरी ज्वैलर्स में महिलाओं ने घटना को अंजाम दिया और आराम से निकल गईं। दुकान मालिक दीपक सोनी ने नयाशहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दीपक को बातों में उलझाकर चांदी की 700 ग्राम की पाजेब चुरा ली, जिसकी कीमत करीब 48 हजार रुपए है। महिलाओं के जाने के बाद दुकानदार ने स्टॉक मिलाया, तो पायजेब गायब मिली।





