ताजा खबरे
IMG 20250106 203610 स्कूलों में अब इस दिनांक तक छुट्टियां Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

img 20250106 2105185862399406311813876 स्कूलों में अब इस दिनांक तक छुट्टियां Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट न्यूजबीकानेर। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए जिले में स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाया है। इसको लेकर इन जिलों के जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर दिया है। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि जिले में संचालित समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का शीत लहर एवं ठंड के प्रकोप के मध्य नजर 11 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। अवकाश के दौरान स्टाफ यथावत कार्यरत रहेगा। इस संबंध में जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर दिए हैं। जिला कलक्टर की ओर से जारी आदेश में बताया कि मौसम विभाग की ओर जारी पूर्वानूमान के आधार पर शीतलहर और तेज सर्दी को देखते हुए 11 जनवरी तक जिले में संचालित कक्षा 1 से 8 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों को शीतलहर और सर्दी के प्रभाव से बचाने एवं विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए लागू रहेगा। शेष स्टाफ यथावत कार्य करता रहेगा।


Share This News