Thar पोस्ट न्यूज। उत्तर भारत मे सुबह व रात को गुलाबी सर्दी का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग ने आगाह किया है कि इस बार सर्दी की दस्तक अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से शुरु हो सकती है.जो कि समय से बहुत पहले है। इस साल सर्दी अपने पुराने रेकॉर्ड तोड़ सकती है और इसकी अवधि भी लंबी हो सकती है। 20 सितंबर को दिल्ली में 15 साल बाद सुबह इतनी ठंडी दर्ज की गई। विभाग का कहना है कि दिल्ली में ठंड की दस्तक 15-20 अक्टूबर के बीच से हो सकती है. सितंबर के अंत से ही सुबह के वक्त हवा में ठंडक नजर आएगी। राजस्थान ने इस सीजन न सिर्फ गर्मी, बल्कि बारिश में भी रेकॉर्ड बनाया है. यहां इस साल जमकर बारिश हुई है. ऐसे में मौसम विभाग का मानना है कि इस राज्य में इस बार ठंड भी कड़ाके की पड़ेगी. इस राज्य में भी ठंड की एंट्री अक्टूबर लास्ट से ही होने का अनुमान है. इतना ही नहीं, इस साल सर्दियों के मौसम की अवधि भी बढ़ेगी। दिसंबर और जनवरी के महीने में तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और जनवरी व फरवरी में ठंड पुराने रेकॉर्ड तोड़ सकती है।