Thar पोस्ट, न्यूज। सर्दी का सितम फिर शुरू होगा। मौसम विभाग के अनुसार मैदानों में कोहरे ने फिर से परेशान करना शुरू किया है, वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो चुकी है। इस बार बर्फ देरी से पड़नी शुरू हुई है लेकिन जम्मू कश्मीर में गुलमर्ग से लेकर पुंछ तक जबरदस्त बर्फबारी हुई है। हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में दो दिनों के लिए बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है इसका असर राजस्थान सहित अन्य राज्यों में आने वाले दिनों में देखा जाएगा। हालांकि बर्फबारी के बाद किसानों और टूरिज़्म के कारोबार से जुड़े व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। इसके साथ ही विभाग ने बुधवार को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की बरसात की संभावना जताई है। इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है। गुरुवार को भी बूंदाबांदी होने की बात कही गई है।