ताजा खबरे
हवा में अटकी 220 मुसाफिरों की जान, विमान की ओलावृष्टि से नाक कटीनवतपा पर राजस्थानी कहावत का गहरा है अर्थ : ”दोए मूसा, दोए कातरा,ए मूसा, दोए कातरा’…अर्थ है गहरा, आप भी समझिएदिल्ली एनसीआर में तूफान, पेड़ उखड़े, 2 की मौतराजीव गांधी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाईचिकित्सा मंत्री एवं प्रमुख शासन सचिव ने किया अस्पतालों का निरीक्षणराजभाषा पत्रिकाओं के महत्त्व एवं प्रासंगिकता” पर परिचर्चा आयोजितअध्यक्ष राठी ने पीएम मोदी की सभा में पहुंचने का किया आह्वान, राष्ट्रीय संयोजक बछराज लुणावत का बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल ने किया स्वागतप्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में अग्रवाल ने बनाया स्वाद भरा स्वागत संदेशपीएम मोदी के आगमन को लेकर रानीबाजार मंडल की बैठकपीएम नरेंद्र मोदी का यह रहेगा कार्यक्रम, 22 को बीकानेर में
IMG 20220511 111942 1 सर्दी का सितम फिर शुरू होगा, मौसम विभाग ने बताई यह वजह Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। सर्दी का सितम फिर शुरू होगा। मौसम विभाग के अनुसार मैदानों में कोहरे ने फिर से परेशान करना शुरू किया है, वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो चुकी है। इस बार बर्फ देरी से पड़नी शुरू हुई है लेकिन जम्मू कश्मीर में गुलमर्ग से लेकर पुंछ तक जबरदस्त बर्फबारी हुई है। हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में दो दिनों के लिए बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है इसका असर राजस्थान सहित अन्य राज्यों में आने वाले दिनों में देखा जाएगा। हालांकि बर्फबारी के बाद किसानों और टूरिज़्म के कारोबार से जुड़े व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। इसके साथ ही विभाग ने बुधवार को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की बरसात की संभावना जताई है। इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है। गुरुवार को भी बूंदाबांदी होने की बात कही गई है।


Share This News