Thar पोस्ट न्यूज। यह ”चलशीतो ” शब्द क्या है ? सर्दी के मौसम से इसका क्या वास्ता है। दअसल, पुराने जमाने मे बीकानेर, जयपुर, पाली, जोधपुर, जैसलमेर बाड़मेर आदि जिलों में इसे बोला जाता था। चलशीतो का अर्थ है भीषण सर्दी के 40 दिन। चलशीतो में चल का मतलब 40 दिन और शीतो मतलब घातक सर्दी। हाड़ कंपाने वाली इसकी शुरुआत जनवरी के आसपास होती है। हालांकि अभी तक राजस्थान में सर्दी की शुरुआत नही हुई है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार प्रदेश में अच्छे मानसून के कारण सर्दी की शुरूआत जल्द होने की उम्मीद थी। लेकिन पछुआ हवाएं चलने और प्रशांत महासागर में अलनीना की सुस्ती सर्दी के मौसम पर भारी पड़ी और नवंबर माह का पहला पखवाड़ा लगभग गर्म ही बीत रहा है। मौसम विज्ञानियों के आकलन के अनुसार आगामी 15 नवंबर से प्रदेश के मौसम में आंशिक रूप से बदलाव होने और सर्दी का असर बढ़ने की संभावना है। इसके बाद सर्दी के तेवर तीखे होने लगेंगे। विभाग ने इस बार भीषण सर्दी पड़ने की बात कही है।