ताजा खबरे
IMG 20210920 005005 1 सर्दी का सितम होगा औऱ तेज़ ! राजस्थान में बनेगा रिकॉर्ड Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, राजस्थान। हाड़ कंपनी वाली सर्दी की शुरुआत हो गई है। पहाड़ों की सर्दी अब राजस्थान में गुल खिलाने के लिए बेताब है। फतेहपुर में 7 साल का रिकॉर्ड टूट गया है और 4 दिन से रात का पारा 0° के करीब बना हुआ। पूरे राजस्थान में सर्दी का सितम और सतायेगा।फतेहपुर में बीते 4 दिन से रात का पारा शून्य के है। ऐसा दिसंबर में 7 साल बाद हुआ है कि रातें जमाव बिंदू पर अटकी है। रविवार को चूरू में रात का पारा 3.1 डिग्री व सीकर में 5 डिग्री रहा। जयपुर में भी 9.2 डिग्री पारे के साथ सीजन की सबसे सर्द रात रही। तीन दिन से यहां भी रात का पारा 10 डिग्री से नीचे है। मौसम विभाग के अनुसार 14 व 15 दिसंबर को कम तीव्रता का पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के कुछ इलाकों में प्रभावी रहेगा। प्रदेश में इसका विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा, पर 4-5 दिन मौसम शुष्क रहेगा। रात का पारा कुछ बढ़ेगा। जयपुर में रात लगातार तीसरे दिन 10° से नीचे है। जबकि फतेहपुर – 0 आबू – 2 चूरू – 3.1 नागौर – 4.7 सीकर – 5.0 पिलानी – 5.3 भीलवाड़ा – 6.7 उदयपुर – 7.0 गंगानगर – 7.2 अलवर – 7.8 बीकानेर – 8.4 जयपुर – 9.2 अजमेर – 8.6 जैसलमेर – 9.8 है। पश्चिमी राजस्थान कि बात करें तो यह वेडिंग टूरिज्म का माहौल है। तेज़ सर्दी है लेकिन सभी बड़ी होटेल शादी समारोह के चलते हॉउसफुल है। इसमें बीकानेर,मंडावा, जैसलमेर और जोधपुर की होटेलें है। बीकानेर में ऊंट उत्सव और जैसलमेर में डेसर्ट फेस्टिवल होना है। बीकानेर में एक जमाना ऐसे भी था जिसमे सर्दी लोगों को डराती थी क्योंकि संसाधन नही थे लेकिन अब ऐसा नही है। भीतरी परकोटे में मकान नज़दीक होने से सर्दी का असर कम रहता है। यहां अलाव जलाने की भी परम्परा है। जबकि कोटगेट और नत्थूसर गेट से बाहर की कॉलोनियों में तेज सर्दी का सामना करना पड़ता है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तेज सर्दी की चेतावनी जारी की है।


Share This News