Thar पोस्ट, न्यूज। सितम सर्दी का अब शुरू होगा। इस बार सर्दी का मौसम डराएगा या सुकून देगा? इसे लेकर मौसम विभाग ने रिपोर्ट जारी की है। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा सर्दियों को लेकर जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, इस साल सर्दियों के मुख्य महीने यानि दिसंबर 2023 से फरवरी 2024 तक ज्यादा सर्दियां नहीं पड़ेंगी।विभाग की मानें तो सर्दियों के मौसम (दिसंबर 2023 से फरवरी 2024) के दौरान, देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। सीज़न के दौरान, मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर, जहां सामान्य से सामान्य से कम अधिकतम तापमान होने की संभावना है, देश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है। ऐसे में इस बार सर्दी तो पड़ेगी लेकिन इसका सितम नहीं सताएगा।