Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान में भीषण सर्दी का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार चार जनवरी तक कुछ भागों में शीत लहर व घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है। इसके साथ ही विभाग द्वारा राज्य में कहीं-कहीं पर शीत दिन तथा शीतलहर/अतिशीत लहर का भी अलर्ट जारी किया गया है। न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। हालांकि इसके बाद 2 से 4 डिग्री तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है लेकिन सर्दी से राहत नही मिलेगी। अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में शीतलहर और घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है। सर्द हवाओं ने लोगो को दुबकने के लिए मजबूर कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार नए साल में जनवरी के पहले सप्ताह में भी सर्दी का पूरा असर रहेगा।