ताजा खबरे
ड्रोन ऐसे करता है काम!  लाइट इसलिए बन्द की जाती हैभारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों की कमर तोड़ने का काम किया है– अरुण चतुर्वेदीचश्मा वितरण कैम्प में वितरित किए 539 चश्मेवरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शर्मा को अफ्रीका में मिला सेवा सम्मानभारत की बेटी सोफिया कुरैशी के खिलाफ अपशब्द कहने को लेकर प्रदर्शनबीकानेर रेलवे सहित अन्य स्टेशनों और कार्यालयों को तिरंगी रोशनी से सजायाबिजली बंद रहेगी, इन इलाकों में 3 घंटे तक11वीं कक्षा से लेकर पीएचडी करने तक मिलेगी प्रोत्साहन राशिबीकानेर में दबा मिला करोड़ों का सोना! कौन है ‘धणी धोरी’बीकानेर पक्षिम विधानसभा के दो मंडलों की कार्यकारिणी जिला कांग्रेस ने घोषित की
IMG 20210330 WA0196 7 प्रकृति से प्रेम करे-कुणाल लीखा Bikaner Local News Portal पर्यटन, बीकानेर अपडेट
Share This News

IMG 20210330 WA0185 प्रकृति से प्रेम करे-कुणाल लीखा Bikaner Local News Portal पर्यटन, बीकानेर अपडेट
IMG 20210330 WA0184 प्रकृति से प्रेम करे-कुणाल लीखा Bikaner Local News Portal पर्यटन, बीकानेर अपडेट
IMG 20210330 WA0186 प्रकृति से प्रेम करे-कुणाल लीखा Bikaner Local News Portal पर्यटन, बीकानेर अपडेट
IMG 20210330 WA0191 प्रकृति से प्रेम करे-कुणाल लीखा Bikaner Local News Portal पर्यटन, बीकानेर अपडेट

वाइल्ड लाइफ की बात करते ही जेहन में अनेक पक्षी और जानवरो की तस्वीर सामने आ जाती है। बीकानेर की बात करें तो यह इस मामले में धनी है। यह एक ऐसी धरा है जहाँ वाइल्ड लाइफ में रूचि रखने वाले सात समंदर पार से खींचे चले आते है। लेकिन बीकानेर में एक ऐसा नाम है जो वाइल्ड लाइफ को जीता है महसूस करता है। यह शख्स है कुणाल लीखा। वर्ष 2010 से कुणाल रेगिस्तान की वाइल्ड लाइफ को अपने कैमरे में कैद कर रहे है। इस बारे में उनसे बात हुई तो कुणाल ने बताया कि इस बदलते परिवेश में मनुष्य प्रकृति से दूर होता जा रहा है। लेकिन मैं प्रकृति के नजदीक रहते हुए लोगो को यह बताने का प्रयास करता हूँ की हमारी प्रकृति किस तरह हमारी रक्षा करती है। हमारा इको सिस्टम् और इसमे रहने वाले प्राणियों से बहुत कुछ सीखा जा सकता है। मैंने बीकानेर के जोड़बीड के अलावा, राजाजी नेशनल पार्क, जिम कार्बेट सहित अनेक स्थानों पर प्रकृति और जानवरो को अपने कैमरे में कैद किया है। उन्होंने बताया कि सर्दियों में जोड़बीड में पूरे विश्व से रेप्टर्स जैसे सिनेरिएस वल्चर,  हिमालयन, ग्रिफ्फोन वल्चर, यूरेशियन ग्रिफ्फोन वल्चर, अनेक प्रकार की ईगल्स, इंडियन ईगल आउल आदि पहुंचते है। जिन्हें मैंने केमरे में कैद किया है। एक शोध से यह बात सामने आई है कि मानसिक तनाव से दूर रहने के लिए प्रकृति का सानिध्य जरूरी है।  कुणाल ने यह अपील कि वाइल्ड लाइफ और प्रकृति के साथ खिलवाड़ ना करें। प्रकृति के नजदीक रहे। 


Share This News