Thar पोस्ट। आखिर भोले बाबा कौन है ? जिनके सत्संग में 124 लोगों की मौत हो गई। दिल दहला देने वाले हादसे के बाद से बाबा फरार है। यूपी के एटा जिले के बहादुर नगर गांव में जन्मे बाबा साकार हरि का असली नाम सूरजपाल सिंह जाटव है। सत्संग मार्ग में आने से पहले सूरजपाल इटावा पुलिस में पदस्थ था. नौकरी के दौरान साल 1997 में बाबा के ऊपर यौन शौषण की एफआईआर भी दर्ज हुई थी. लेकिन जेल से छूटने के बाद वह साकार विश्व हरि बाबा बनकर सत्संग करने लगा।
सूरजपाल जाटव उर्फ भोले बाबा के उपर अब तक 5 मुकदमे चल रहे हैं इनमें से 1- 1 केस आगरा, इटावा, कासगंज और फर्रुखाबाद और राजस्थान के दौसा में दर्ज है।
साकार विश्व हरि या भोले बाबा उर्फ सूरजपाल की पत्नी का नाम कटोरी देवी है. सूरजपाल तीन भाइयों में से सबसे बड़ा है. इनसे छोटे भाई रामप्रसाद की मृत्यु हो चुकी है. तीसरे नंबर के भाई राकेश गांव में रहकर खेती का काम करते हैं।
हादसे के चश्मदीद कुछ लोगों का कहना है कि साकार हरि उर्फ ‘भोले बाबा’ की कार के पीछे भागते समय भक्त कीचड़ में फिसल गए और नीचे लेटकर चरण रज लेने लगे जिससे भगदड़ मच गई थी।
हाथरस के फुलरई गांव में बाबा नारायण हरि द्वारा आयोजित सत्संग में शामिल होने के लिए करीब 2.50 लाख अनुयायी पहुंचे हुए थे. जबकि इजाजत सिर्फ 80 हजार लोगों के आने की ली गई थी।