Thar पोस्ट। तिरुपति के एक चिड़ियाघर में शख्स को सेल्फी का ऐसा जुनून सवार हुआ कि वह 25 फीट दीवार फांद शेर के बाड़े में कूद गया, फिर जो हुआ इससे रोंगटे खड़े हो गए। इससे पहले कि व्यक्ति सेल्फी लेता, शेर ने दबोच लिया। घसीटा और कुछ ही देर में शरीर के चीथड़े कर दिए। घटना आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के श्री वेंकटेश्वर जूलॉजिकल पार्क का है। शख्स गुरुवार को तिरूपति चिड़ियाघर सैर करने पहुंचा था।
इस बारे में जूलॉजिकल पार्क के अधिकारियों ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान राजस्थान के अलवर के 38 वर्षीय प्रह्लाद गुर्जर के रूप में हुई है।अधिकारी ने यह भी बताया कि वह यहां अकेला आया था। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जिससे यह भी पता चलेगा कि क्या शख्स बाड़े में दाखिल होते हुए नशे की हालत में था। साथ ही उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन से हमारी संपर्क नहीं हो सका है। हमारी टीम उनसे परिजन से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है।
एक मादा व दो शेर: जू के अधिकारियों के अनुसार मृतक एक ऐसे एरिया में घुस गया, जो कि आम लोगों के लिए खुला नहीं है और एक केयरटेकर की पीछे हटने की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए 25 फीट से अधिक ऊंची दीवार पर चढ़कर शेर के बाड़े में छलांग लगी दी। इससे पहले कि वहां मौजूद केयरटेकर कुछ कर पाता, शेर ने शख्स पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि शख्स जिस बाड़े में कूदा था वहां एक मादा और दो नर शेर रहते हैं। जिनमें से एक ने शख्स पर हमला किया।