ताजा खबरे
IMG 20241017 113527 पहले मुर्गी आई या अंडा ? वैज्ञानिकों ने बताया सच Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। इस धरती पर पहले कौन आया, मुर्गी या अंडा? यह एक ऐसा सवाल है, जिसका जवाब वैज्ञानिकों सदियों से खोज रहे हैं। यह बात तर्क-कुतर्क में भी कही जाती है। लेकिन वैज्ञानिकों ने इसका हल खोज निकाला है।

वैज्ञानिकों ने इस सवाल का जवाब खोज निकाला है। विज्ञान के मुताबिक इसका जवाब अंडा है। वैज्ञानिक कहते हैं कि अंडे, मुर्गियों से लाखों साल पहले आए थे। जूओलॉजी रिपोर्टर और इनफाइनाइट लाइफ के राइटर जूल्स हॉवर्ड कहते हैं कि पहला अंडा जीवन की उत्पत्ति से ही जुड़ा हुआ है। चलिए समझते हैं कि इस जवाब के पीछे वैज्ञानिकों के क्या-क्या तर्क 

मेल की रिपोर्ट के अनुसार, अंडे कई प्रजातियों के जीवित रहने के लिए जरूरी रहे हैं, क्योंकि ये लाइफ सपोर्टिंग कैप्सूल की तरह काम करते हैं, जो आनुवंशिक विविधता (genetic diversity) को सक्षम करते हैं। सबसे पहले अंडे आज के अंडों से बहुत अलग थे। ल अंडे तब दिखाई दिए जब जानवर जमीन पर उभरे, यह स्पष्ट करते हुए कि अंडा चिकन से पहले आया था।

शोधकर्ताओं का पहले मानना था कि मुर्गियों को लगभग 10,000 साल पहले पालतू बनाया गया था। लेकिन नए अध्ययन बताते हैं कि पालतू बनाना 1250 ईसा पूर्व और 1650 ईसा पूर्व के बीच दक्षिण पूर्व एशिया में हुआ था। अंडे, विशेष रूप से कठोर-खोली वाले, लाखों साल पहले डायनासोर के समय के हैं। डायनासोर ने जुरासिक काल के दौरान पहले कठोर-खोली वाले अंडे दिए थे।


Share This News