ताजा खबरे
IMG 20201004 005550 6 ये क्या हो रहा है पब्लिक पार्क में? Bikaner Local News Portal देश, पर्यटन, बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। रियासत काल में बीकानेर की जनता के लिए बनवाया गया पब्लिक पार्क अब समाजकंटकों का पार्क और अपराधों की स्थली बन गया है। यहाँ एक सप्ताह में ही बलात्कार और युवती के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं हो चुकी है। इस पब्लिक पार्क में ही जिला कलेक्टर का कार्यालय और पुलिस अधीक्षक की कोठी है। लेकिन यहाँ साँझ ढलने के बाद असामाजिक गतिविधियां शुरू हो जाती है। इसी पब्लिक पार्क में शाम के वक्त युवती के साथ हुुई मारपीट, गाली-गलौज व छेड़छाड़ करने का मुकदमा सदर पुलिस थाने में दर्ज करवाया गया है। 21 वर्षीय युवती का आरोप है कि अर्जुन नायक ने पब्लिक पार्क में उसके साथ मारपीट, गाली-गलौज व छेड़छाड़ की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ  मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

क्या यही वह पब्लिक पार्क है जहाँ पर नाईट टूरिज्म के लिये जिला कलेक्टर ने पिछले दिनों हुई बैठक में निर्देश दिए थे। यही वह पब्लिक पार्क है जिसका निर्माण महाराजा गंगा सिंह ने इंग्लैंड के विक्टोरिया गार्डन की तर्ज पर करवाया था। कहने को पब्लिक पार्क के विकास के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किये जा रहे है, लेकिन इसकी सार संभाल नहीं हो रही। मैंने स्वयं देखा जब हम किसी फूल को तोड़ने की कोशिश करते थे तो हमे माली इज़ाज़त नहीं देता था। कहाँ गए वो बाग़ और पूरे पब्लिक पार्क की फुलवारी। तब संसाधन भी आज की तुलना में कम ही थे। पार्क के माली और केयरटेकर अब कहां ड्यूटी दे रहे हैं। उनके पद अभी भी बरकरार है। इस खूबसूरत पार्क विकास कार्यो के नाम पर पैसा लगाना बढ़िया बात है। लेकिन अब आवश्यकता इस पार्क के रखरखाव पर ध्यान देने और अवांछित गतिविधियों पर रोक लगाने की है। तभी यहाँ नाईट टूरिज्म संभव हो सकेगा।


Share This News