ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 73 फलौदी व बीकानेर सट्टा बाजार ने चौकाया, इस दल की बनेगी सरकार Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। फलौदी और बीकानेर के एग्जिट पोल की चर्चा बाजार में है। एग्जिट पोल के अनुमान तो आ गए और ज्‍यादातर में महाराष्‍ट्र और छत्‍तीसगढ़ में एनडीए को बढ़त मिलने का अनुमान लगाया गया है फलोदी सट्टा बाजार के आंकड़े महाराष्‍ट्र चुनाव को लेकर सामने आए हैं. इसके मुताबिक महाराष्‍ट्र में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. वैसे भी सत्‍तारूढ़ महायुति और विपक्षी महाविकास अघाड़ी के घटक दलों को देखा जाए तो सबसे ज्‍यादा 147 सीटों पर बीजेपी ने ही प्रत्‍याशी उतारे थे. फलौदी सट्टा बाजार के मुताबिक राज्‍य की 288 सीटों में से बीजेपी 90-95 सीटें जीतकर सबसे बड़े दल के रूप में उभर सकती है. सत्‍तारूढ़ महायुति में बीजेपी की सहयोगी सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 36-40 सीटें मिलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है. तीसरी सहयोगी अजित पवार की एनसीपी को 12-16 सीटें मिलने की बात कही जा रही है. इस प्रकार फलोदी सट्टा बाजार की बात यदि मानी जाए तो सत्‍तारूढ़ बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी के महायुति गठबंधन को 142-151 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. यानी फलौदी सट्टा बाजार के मुताबिक महायुति की सरकार बनने की संभावना है.

बीकानेर सट्टा बाजार और महादेव ऑनलाइन 
राजस्थान के फलोदी से इतर इन दोनों सट्टा बाजारों में भी महायुति को बढ़त मिलती दिख रही है लेकिन इनका आकलन ये भी है कि विपक्षी महाविकास अघाड़ी बहुत कम सीटों के मार्जिन से पीछे रहेगी. यानी इनके मुताबिक कांटे की टक्‍कर होगी. ऐसी सूरतेहाल में नतीजों के बाद यदि किसी को स्‍पष्‍ट बहुमत नहीं मिला और कांटे की टक्‍कर हो गई तो निर्दलीयों और छोटी पार्टियों की भूमिका अहम हो सकती है.

महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में भारतीय जनता पार्टी भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है. हालांकि ‘एक्सिस माई इंडिया’ के सर्वेक्षण में झारखंड में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार की वापसी का अनुमान जताया गया है. उसका आकलन है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन को 81 में से 53 सीट , जबकि भाजपा नीत राजग को 25 सीट मिल सकती हैं.

चाणक्य स्ट्रैटजीज” के एग्जिट पोल में एक बार फिर से महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है. इसके अनुसार, महायुति को 152 से 160 सीट मिल सकती हैं. महाविकास अघाडी को 130 से 138 सीट मिलने की संभावना जताई गई है. ‘मैट्रिज’ के एग्जिट पोल में कहा गया है कि झारखंड में भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 42-47 सीट हासिल करके अपनी सरकार बनाएगा तथा सत्तारूढ़ झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन को 25-30 सीट से संतोष करना पड़ेगा.

पीपुल्स पल्स’ के सर्वेक्षण के अनुसार, झारखंड में राजग को 44-53 सीट तथा ‘इंडिया’ गठबंधन को 25-37 सीट हासिल हो सकती हैं. ‘एक्सिस माई इंडिया’ के सर्वेक्षण में झारखंड में झामुमो, कांग्रेस और राजद गठबंधन को 53 सीट जबकि भाजपा नीत राजग को 25 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है.।

“चाणक्य स्ट्रैटजीज” के एग्जिट पोल में अनुमान जताया गया है कि झारखंड में राजग को 45 से 50 सीट तथा इंडिया गठबंधन को 35 से 38 सीट मिल सकती हैं. दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल ने झारखंड में कांटे की टक्कर का अनुमान जताया है. उसका आकलन है कि भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को 37 से 40 सीट तथा इंडिया गठबंधन को 36 से 39 सीट मिल सकती हैं।


Share This News