ताजा खबरे
IMG 20250402 WA0008 महाराजा गंगा सिंह की जन्म कुंडली व दुर्लभ सिक्कों का होगा प्रदर्शन Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। देश दुनिया में विख्यात रहे बीकानेर महाराजा गंगासिंह जी की  जन्म कुंडली व रियासतकालीन दुर्लभ सिक्कों मुद्रा की प्रदर्शनी बीकानेर में 4 से 6 अप्रैल तक रानीबाजार के स्वर्णकार भवन में लगेगी।  दूसरी बार तीन दिवसीय मुद्रा उत्सव 4 अप्रैल से 6 अप्रैल तक देश के विभिन्न भागों से नोट-सिक्के व डाक टिकट के संग्रहकर्ता दिखाएंगे अपना ‘कलेक्शन’।

बीकाणा न्यूमिस्मैटिक सोसायटी की ओर से बीकानेर में दूसरी बार मुद्रा उत्सव आयोजित हो रहा है। तीन दिवसीय यह उत्सव शुक्रवार 4 अप्रैल से 6 अप्रैल तक रानी बाजार गुरुद्वारे के सामने श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार भवन में चलेगा। सोसायटी के अध्यक्ष किशन लाल सोनी ने प्रेस वार्ता में बताया कि देश की धरोहर को सहजने व नई पीढ़ी को जानकारी प्रदान करने, प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सिक्को व डाक टिकट की प्रदर्शनी लगाई जा रही है।

img 20250402 1224234977359287778292747 महाराजा गंगा सिंह की जन्म कुंडली व दुर्लभ सिक्कों का होगा प्रदर्शन Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
img 20250402 121356588057614351524365 महाराजा गंगा सिंह की जन्म कुंडली व दुर्लभ सिक्कों का होगा प्रदर्शन Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय

सोसायटी के उपाध्यक्ष जसवंत सिंह पारख ने
बताया कि इस प्रदर्शनी में देश भर के नोट सिक्के और डाक टिकट का संग्रह करने वाले अपना संग्रह प्रदर्शित करेंगे करीब 60 स्टॉल्स यहां लगाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में बीकानेर रियासत की सोने कि मोहरे सोने व चांदी के मेडल यहां प्रदर्शित किये जाएंगे। और पुरानी ऐतिहासिक वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

प्रदर्शनी का अवलोकन नगर के विभिन्न स्कूली छात्र छात्राएं भी कर सकेंगे। साथ ही सोसायटी की और से स्कूल के बच्चों को गिफ्ट के रूप में 200 देशों के नोट सिक्के व डाक टिकट और भारतीय डाक टिकट व नोट सिक्के गिफ्ट के रूप में दिए जाएंगे

महेंद्र सिंह चौहान द्वारा एक स्टॉल भी हमारे इस मुद्रा उत्सव में लगाई जाएगी इस स्टॉल पर नोट व सिक्को के बारे में इनके द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी।

प्रातः 11 से सायं 7 बजे तक समय आयोजन के साथ इस प्रदर्शनी में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।


Share This News