ताजा खबरे
मौसम : राजस्थान में यह जिला ठिठुराडूंगर कॉलेज : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ली शपथखास खबर : एक नज़र Headlinesबीकानेर के इस स्पा सेन्टर में कार्रवाई, युवती व युवकों को दबोचाडॉ करणी सिंह स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा करेंगे ध्वजारोहणबीकानेर व्यापार उद्योग मंडल में आया रोचक मोड़ : राठी के समर्थन में आए पुरोहितबीकानेर टेक्स कन्स्लटेंट्स पदाधिकारियों ने देखी आर्ट गैलेरी ** संयुक्त आयुक्त से इन्होंने की वार्ताएमएम राजकीय सीनियर सैकंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुआ वार्षिक समारोह रिदमराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीरामसर में वार्षिक उत्सव मनायापीबीएम अस्पताल में नवनिर्मित सर्जिकल ऑनकॉलोजी विंग का लोकार्पण 26 को
IMG 20240331 WA0141 मेडिकल कॉलेज प्राचार्य और पीबीएम अधीक्षक ने किया ठंडे पानी की प्याऊ का उद्घाटन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

श्रीमती गोमादेवी चमड़िया चेरिटेबल फाउंडेशन और मारवाड़ जन सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में होगा संचलन
Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी तथा पीबीएम अधीक्षक डॉ. पी.के. सैनी ने रविवार को पीबीएम अस्पताल परिसर में ठंडे पेयजल की प्याऊ का उद्घाटन किया। प्याऊ का संचालन श्रीमती गोमा देवी चमड़िया चैरिटेबल फाउंडेशन तथा मारवाड़ जन सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सोनी ने कहा कि यह प्याऊ मरीजों और उनके परिजनों के लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि दोनों संस्थाओं द्वारा नर सेवा की भावना से किया जा रहा यह कार्य अत्यंत पुण्यदाई है।
डॉ. सैनी ने इससे दूसरों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि भामाशाहों और दानदाताओं का सहयोग पीबीएम अस्पताल के लिए हमेशा उपयोगी साबित हुआ है। सेवा भाव बीकानेर के कण-कण में है।
फाउंडेशन के सुनील चमड़िया ने बताया कि ठंडे पर जल की सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। वर्तमान में यहां सौ मटकियां रखी गई हैं। आवश्यकता के अनुसार इन्हें और बढ़ाया जाएगा।


मारवाड़ जन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास ने बताया कि संस्था द्वारा मरीजों के लिए पंखों की निशुल्क व्यवस्था भी की गई है। यह पंखे 1 अप्रैल से आवश्यकता के अनुसार उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा 25 वर्षों से अस्पताल परिसर में विभिन्न सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
इस दौरान ट्रॉमा सेंटर के सीएमओ डॉ. एलके कपिल, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य, डॉ. रतीराम मीणा, चंदन ठाकुर, ओम चौधरी, महेंद्र चांवरिया, कालू पांडे, हरिकिशन सिंह राजपुरोहित, पवन पुरोहित लालचंद पटीर आदि मौजूद रहे।


Share This News