ताजा खबरे
IMG 20240114 WA0433 scaled मेडिकल कॉलेज के सामने हुआ सम्मान समारोह Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्मृति मंदिर प्रतिमा स्थल, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के सामने स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
प्रातः काल से ही आज यहां स्मृति मंदिर पर लोगों का आवागमन प्रारंभ हो गया। श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्मृति मंदिर पर संतोष महाराज,गायत्री प्रसाद और यज्ञ प्रसाद के निर्देशन में हवन का कार्यक्रम आहूत किया गया उसके पश्चात मनमोहन व्यास ,लीलाधर खत्री ओमप्रकाश राजेंद्र मोदी सीताराम जी आदि के द्वारा सुरलहरी के माध्यम से सुंदरकांड पाठ का गायन किया गया।
संस्कृति प्रवाह के पश्चात डूंगरगढ़ के विधायक श्री ताराचंद सारस्वत, हनुमानगढ़ प्रत्याशी अमित सहू,ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चंपालाल के साथ सम्माननीय जानकी नारायण जी श्रीमाली, इतिहास संकलन समिति, कर्नल डा आर सी शर्मा ,कर्नल प्रहलाद सिंह राठौड़ ,कमांडेंट सुभाष चंद्र जोशी दुर्गा प्रसाद जी पालीवाल, कालूराम जी उपाध्याय,सवाई सिंह बीका,भंवर लाल पारीक, बाबूलाल जी खत्री का सम्मान किया गया ।
प्रवक्ता सुधा आचार्य ने बताया कि इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही की श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ में कश्मीर में आंदोलन करने बीकानेर से तीन कर्मठ कार्यकर्ता भी गये थे,,, श्री लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, मथुरा दास जी व्यास और चांद रतन जी आचार्य ,,,आज वे तो इस दुनिया में नहीं है परंतु उनके वंशजों का भी स्मृति मंदिर के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा सम्मान किया गया जिसे देखकर वातावरण भावपूर्ण हो गया ।
राष्ट्रीयता की भावना से ओतप्रोक्त शहर के वरिष्ठ जनों ने उक्त कार्यक्रम की सराहना करते हुए सम्मानित हुए श्री व्यास ,आचार्य और अग्रवाल परिवार के सदस्यों को मंगल कामनाएं प्रेषित की एवं उनके योगदान को समाज के समक्ष रखते हुए कहा कि यह हमारे वरिष्ठ जनों के सशक्त कार्य शैली का ही प्रतिफल था कि आज धारा 370 हटाई गई और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था है और रहेगा इस पुनीत कार्यक्रम में बीकानेर ने भी अपनी समिधा दी ।
इसी अवसर पर त्वाइक्वांडो में एशिया स्तर पर रजत पदक प्राप्तकर्ता दिव्या शेखावत का भी सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में सम्मानित होने पर प्रहलाद सिंह राठौड़ ने अपने भावों को उजागर करते हुए बताया कि बीकानेर की धरती पर आज सार्वजनिक रूप से पहली बार उनका स्वागत सम्मान हुआ है ।श्री राठौड़ संपूर्ण भारत की विभिन्न सीमाओं पर सेना में अपनी सेवाएं दे चुके है।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए जानकी नाम श्रीमाली ने कहा की बीकानेर वह धरती है जिसने समय पर राष्ट्रहित में अपना योगदान सदैव प्रदान किया है और ओमप्रकाश सोनगरा भी इसी पथ चलते हुए श्यामाप्रसाद मुखर्जी की मूर्ति लगाने के लिए अनवरत प्रयास कर रहे हैं।
हम सभी को उनका हृदय से साथ देना चाहिए ताकि श्यामा प्रसाद जैसी हुतात्मा की मूर्ति का बीकानेर में शीघ्रातिशीघ्र अनावरण किया जा सके।
डूंगरगढ़ विधायक ताराचंद जी सारस्वत में श्यामा प्रसाद जी मुखर्जी के मूर्ति के संदर्भ में ओम सोनगरा द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उनके अथक प्रयासों को सराहा।
कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाओं की बागडोर वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप पुरी के हाथ में थी और उनके सहयोग में थे शिवराज विश्नोई,नरेंद्र सिंह भाटी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बापेऊ, विक्रम,देवेंद्र मुकेश बन पृथ्वीराज सिंह राजपुरोहित, पूनम चंद सिद्धू, नंदू सिंह फौजी, कालुदान चारण,संपत शर्मा राजकुमार बिश्नोई,प्रेम कुमार विश्नोई, हनुमान राम विश्नोई, अशोक सुथार,प्रेम गहलोत,हर्षवर्धन हर्ष,ओम तिवारी,ओम राकांवत,प्रेम सिंह बलौदा,धर्म प्रकाश शर्मा,राकेश शर्मा, मालसिंह राजपुरोहित खीचन, हिमांशु महात्मा लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित, सीताराम राजपुरोहित,देसलसर,आदि का विशिष्ट सहयोग रहा।
महिला शक्ति के रूप में बबीता सिंघानिया राधा खत्री राजश्री कच्छाचवा, मधुरिमा सिंह, प्रमिला गौतम, बसंती सोनी,चांद कंवर आदि का सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार समाज सेविका श्रीमती सुधा आचार्य पार्षद तथा शिवराज बिश्नोई ने किया।


Share This News