ताजा खबरे
श्रीमती सी एम मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट ने किया डॉ. सुरेंद्र वर्मा का अधीक्षक बनने पर स्वागत अभिनंदनबैंकॉक में बीकानेर के धनाराम गोदारा को स्वर्ण और श्याम सुंदर स्वामी को सिल्वर पदकप्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्जविद्यार्थियों को मिली 6 लाख की छात्रवृत्तिअवैध खनन सामग्री परिवहन करता ट्रक किया जब्तबीकानेर सड़क दुर्घटना में 4 चिकित्सक घायल, 1 की मौतकांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन, पुतला दहननियमित उड़ान पर भारत तिब्बत सहयोग मंच ने जताया आभारहवाई सेवा : बीकानेर से दिल्ली की प्रतिदिन उड़ान शुरू, उद्गघाटन समारोह हुआसांसद हेमा मालिनी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री को भेजी चिट्ठी, कर्मचारी का तबादला किया जाए
IMG 20250207 WA0011 scaled नियमित उड़ान पर भारत तिब्बत सहयोग मंच ने जताया आभार Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। भारत तिब्बत सहयोग मंच ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल जताया आभार। बीकानेर से दिल्ली नियमित हवाई सेवा उद्घाटन अवसर पर भारत तिब्बत सहयोग मंच के बीकानेर नगर के जिला अध्यक्ष दिलीप पुरी के नेतृत्व में मंच के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने अर्जुन राम जी का शंखनाद कर हार्दिक स्वागत करते हुए नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहेल तथा हवाई सेवा में सहयोग करने वाले समस्त पदाधिकारी और प्रशासन को साधुवाद दिया। इस अवसर पर दिलीप पुरी ने कहा कि बीकानेर के लाडले सांसद अर्जुन राम जी ने सदैव बीकानेर के हितों को सर्वोपरि रखा है इसी का परिणाम है कि आज बीकानेर को नियमित हवाई सेवाओं का लाभ मिलने जा रहा है इस हेतु बीकानेरवासी सदैव उनके ऋणी रहेंगे।

मंच की राष्ट्रीय पदाधिकारी सुधा आचार्य, राष्ट्रीय सहसंयोजक प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ ने अर्जुन राम जी के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे समस्त बीकानेर वासियों को त्वरित दिल्ली आवागमन की सुविधा प्राप्त होने से बीकानेर वासियों के समय की बचत होगी।

इस अवसर पर युवा विभाग अध्यक्ष मुकेश बन, महिला विभाग के अध्यक्ष राजश्री कच्छवाहा, भगवती प्रसाद गौड़, पवन दान चारण, नरसिंह सेवग, हरीश भोजक, सुरेश साध, श्रवण बिश्नोई, हिमांशु महात्मा, झंवरलाल प्रजापत,नरेंद्र सिंह भाटी, करण जोशी ,सोहन सिंह, प्रदीप कुमार, दीपक श्रीमाली, रवि जैन, देवेंद्र पुरी, माल सिंह राजपुरोहित, प्रदीप स्वामी, हरविंदर पुरी, किशन साध, लिवेश रामावत, लोकेश रामावत, गणेश श्रीमाली, अभय पारीक, रेखा जी ,सुनीता जी ,पुष्पा जी ,और अश्लेषा जी के साथ में तिब्बती भाई बहन तत्सेन, कर्मा, शिरिंग, और धुंधुपजी भी उपस्थित थे।


Share This News