



Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी ने एसोसिएट संस्थाओं की ली वर्चुअल बैठक।
पलाना सभा को सफल बनाने किया आह्वान। राठी ने सभी को कल होने वाली सभा को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की। इस अवसर पर राठी ने बताया की आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन राठौड़ व पूर्व केबिनेट मंत्री श्री अरूण चतुर्वेदी सहित श्री श्रवण सिंह बगडी व मुकेश दाधीच को यह अवगत कराया कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के पश्चात् देश के सेनिकों, तीनों सेनाओं के जवानों व देशवासियों को सम्बोधित करने के लिए मॉ करणी की पावन धरा बीकानेर को यह गौरव मिला है इस दिन राजस्थान प्रदेश के लिए 26 हजार करोड़ के विकास कार्यो की घोषणा एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 103 पुर्नविकसित रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण किया जाऐगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा व केन्द्रीय मंत्री व सांसद श्री अर्जुनराम जी मेघवाल का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद। वर्चुअल मीटिंग में एसोसिएट संस्थाओं को कहा कि प्रधानमंत्री जी की सभा वाले दिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुचें। देश की सेना को जब भी जरूरत होगी व्यापारी वर्ग हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर तैयार रहेगा इस अवसर पर सचिव संजय जैन सांड ने बताया कि यह देश की सेना के सम्मान में आयोजित सभा है इसमें सभी को बढ़-चढकर हिस्सा लेना है।


एसोसिऐट संस्थाओे के सभी प्रतिनिधियों ने विश्वास जताया कि पलाना सभा को सफल बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाऐगा। वर्चुअल मीटिंग में एसोसिएट संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अलावा सदन में विजय बाफना, शान्ति लाल कोचर, कमल बोथरा, ईमरान राठौड़, शिव सिंह शेखावत आदि उपस्थित रहें।


एसएफयू राष्ट्रीय संयोजक बछराज लुणावत का बीकानेर में बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल द्वारा सेवा सम्मान। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल, बीकानेर” द्वारा मंडल के सदन में आज श्री बछराज जी लुणावत – राष्ट्रीय संयोजक (sfu संकल्प समिति- श्री शांतक्रान्ति संघ) को आचार्य श्री विजय राज जी म सा की प्रेरणा से चलाए जा रहे ” आत्महत्या मुक्ति अभियान” में निःस्वार्थ सेवा कार्य हेतु “सेवा सम्मान” से विभूषित किया गया ।
इन अवसर पर अध्यक्ष श्री जुगल जी राठी ने कहा कि प्रेरणा स्रोत आचार्य श्री विजय राज जी म सा द्वारा विश्व कल्याण के भाव से चलाए जा रहे इस अभियान ने देश ही नहीं वरन विदेशों तक अपनी पहचान बनाई है ,यह अत्यंत गौरव की बात है व लुणावत जी निरंतर अपनी सेवाओं से इसको संचालित करने में सफल हो रहे हैं , यह अनुकरणीय है , उन्होंने कहा इस अभियान के लिये बीकानेर व्यापार मंडल सदैव सेवा के लिये तत्पर रहेगा । सचिव संजय जैन सांड ने कहा कि मानवता के मसीहा श्रद्धेय आचार्य श्री विजय राज जी म सा आत्महत्या मुक्त संसार की कल्पना लेकर लोक कल्याण के इस पुनीत कार्य को करने के लिये जन जन में जागृति जगा रहे हैं और इस अनमोल मनुष्य जीवन की महत्ता समझा रहे हैं ।
शांतक्रान्ति संघ के तत्वावधान में sfu संकल्प समिति के राष्ट्रीय संयोजक श्री बछराज जी लुणावत के उत्कृष्ट कार्यों हेतु सेवा- सम्मान से विभूषित करके हम सभी गौरवान्वित है । अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष विनोद बाफना ने सेवा के इस कार्य को उत्कृष्ट बताया । इसके अलावा सदन में उपस्थित बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के विजय बाफना, शांतिलाल कोचर ने लुणावत जी के सेवा कार्यों हेतु सराहना की व सम्मानित किया

