Thar पोस्ट न्यूज। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून 19 से 25 सितंबर के बीच देश से लौटना शुरू जाएगा। इस बारे में भारत के मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि, दक्षिण- पश्चिम मानसून आमतौर पर एक जून तक केरल में प्रवेश करता है और आठ जुलाई तक पूरे देश में पहुंच जाता है। यह 17 सितंबर के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत से पीछे हटना शुरू होता है। और 15 अक्टूबर तक पूरी तरह से वापस चला जाता है। आईएमडी ने कहा कि 19-25 सितंबर के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है। हालांकि वर्तमान में
दिल्ली समेत कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी है इंडिया गेट, जनपथ रोड, आरके पुरम, कालिंदीकुंज, गाजीपुर, इंदिरापुरम, लक्ष्मी नगर, द्वारका, कनॉट प्लेस, नोएडा में जमकर बरसात हुई। दिल्ली-एनसीआर में वर्षा को लेकर फिर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड, दक्षिणी पूर्वी राजस्थान में उदयपुर, अजमेर कोटा जयपुर के अलावा मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।