


Thar पोस्ट जयपुर। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 10 अप्रेल को भी राजस्थान के कई जिलों में बारिश के साथ अंधड़ चलने की संभावना है। जयपुर सहित राज्य के अधिकतर शहरों में बुधवार को दोपहर बाद आंधी-अंधड़ और बारिश का दौर शुरू हुुआ। मौसम केन्द्र के अनुसार बीकानेर, शेखावाटी, जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर और कोटा क्षेत्र में शाम को अंधड़ के बाद हल्की बारिश हुई। विभाग की माने तो 13 अप्रेल तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा। गुरुवार से आंधी-अंधड़, बारिश बिजली की गतिविधियों में बढ़ोतरी होेगी। पूरे राजस्थान में इसका असर देखने को मिलेगा। इससे राज्य में हीटवेव का प्रभाव कम होगा







