ताजा खबरे
भारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारी
IMG 20231123 090506 45 राजस्थान के 17 जिलों में बारिश का अलर्ट Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट। राजस्थान में एक बार फिर मौसम पलटा खाएगा। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार  17 जिलों में जिनमे कोटा, बारां, झालावाड़, बूंदी, जयपुर, सीकर, दौसा, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ आदि में बरसात के साथ तेज हवा चलने की संभावना जताई।

मौसम विभाग के अनुसार 14 जून से 20 जून तक पश्चिमी राजस्थान में आगामी तीन दिन और पूर्वी राजस्थान में आगामी 4-5 दिन दोपहर बाद कहीं-कहीं आंधी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है। मानसून ने इस बार एक दिन पहले केरल में दस्तक दे दी थी। मानसून के केरल पहुंचने की सामान्य डेट एक जून थी, जबकि वह 30 मई को केरल पहुंच गया. इस साल मौसमी कारक अलनीनो की परिस्थितियां कमजोर पड़ गईं और वर्तमान में अलनीनो न्यूट्रल हो गया है, जिसके कारण मानसून अपनी सामान्य गति से आगे बढ़ रहा है। विभाग का कहना है कि इस बार सामान्य से अधिक मानसून बरसेगा।

प्री मानसून के चलते जयपुर, कोटा और झुंझुनूं में बीती दोपहर आंधी चली और बादल छाए। जयपुर में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। झुंझुनूं में तेज हवा के साथ बारिश हुई। तेज हवा के कारण कुछ जगह पेड़-पौधे और बिजली के ट्रांसफार्मर गिर गए। कोटा में भी गरज-चमक के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई।

मौसम विभाग का कहना है कि मानसून अरब सागर से चलकर महाराष्ट्र होते हुए गुजरात की सीमा में प्रवेश कर चुका है। सामान्य तौर पर राजस्थान में मानसून 25 जून तक प्रवेश कर जाता है, लेकिन इस बार बंगाल की खाड़ी में अभी बंगाल की खाड़ी में कोई सिग्निफिकेंट सिस्टम नहीं बन रहा है। उम्मीद है कि 15 जून के बाद बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बनेगा जो यहां से आने वाले मानसून को रफ्तार देगा। इसके बाद मानसून बिहार, ओड़िशा, यूपी और एमपी में पहुंचेगा फिर राजस्थान में मानसून दस्तक देगा।


Share This News