Thar पोस्ट न्यूज। उत्तर भारत का मौसम आज से बिगड़ेगा। आज राजधानी में जयपुर मौसम केंद्र ने अजमेर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग के जिलों में बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 2 दिन में प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। उसके बाद तापमान में इजाफा होगा। नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से पूरे उत्तर भारत को प्रभावित करेगा। उत्तर से चलने वाली तेज ठंडी हवाओं को प्रभाव से सर्दी बढ़ेगी