Thar पोस्ट। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में एक बार फिर मौसम पलटेगा। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अलर्ट (IMD Alert) जारी किया है। इसके अनुसार प्रदेश में 9 मई को उदयपुर व जयपुर, 10 मई को पूर्वी राजस्थान के उदयपुर व जयपुर तथा उत्तर पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, 11 मई को पूर्वी राजस्थान के कोटा व भरतपुर और बीकानेर जिले, 12 मई को पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग तथा पश्चिम राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग तथा 13 मई को उदयपुर, कोटा व भरतपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग में बारिश होगी। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर व पाली में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा के साथ बरसात होगी। इससे पहले दो दिन तक तेज़ गर्मी का सितम रहेगा।