


Thar पोस्ट। राजस्थान में कुछ दिनों के लिए गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 10 व 11 अप्रैल से प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके असर से पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के जिलों में बादल छाने, आंधी व तेज़ हवाएं चलने और हल्की बारिश के आसार है।



मौसम बदलाव से अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री तक गिरावट हो सकती है। वहीं, 11 अप्रैल को श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, अलवर और भरतपुर समेत कुछ जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी संभव है।
विशेषज्ञों के अनुसार मौसम में यह बदलाव लोगों को गर्मी व लू से थोड़ी राहत दे सकता है।




