Thar पोस्ट। समूचे राजस्थान में एक बार फिर से कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार एक दिन पहले पश्चिम विक्षोभ का असर खत्म होने से ऐसी स्थितियां बनती है। आज शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान फतेहपुर में पारा 1.8 डिग्री के पास पहुंच गया। वहीं सीकर में 3 डिग्री दर्ज किया गया। 24 घंटों में ही प्रदेश के कई शहरों में पारा तेजी से गिर गया है। मौसम विभाग की तरफ से आज प्रदेश में बारिश और कोहरे की कोई चेतावनी नहीं है लेकिन ठंड का प्रभाव बढ़ता महसूस हो रहा है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के गुजर जाने के बाद तापमान में गिरावट आती है। फिलहाल मौसम में आया बदलाव इसी वजह से है। सर्दी और बढ़ेगी।