ताजा खबरे
साहित्य अकादेमी द्वारा दलित चेतना कार्यक्रम आयोजितऊँटनी का दूध अमृत तुल्य, ऊँटपालकों को मिले उचित मूल्य: राज्‍यपाल ने उष्ट्र अनुसंधान केंद्र का किया अवलोकनबागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री बीकानेर पहुंचेखाजूवाला विधायक ने मुख्यमंत्री से नगर निगम सीमा विस्तार से जुड़े विषय पर की चर्चा2  ई-मित्र केन्द्र 15 दिनों के लिए निलंबित, आकस्मिक निरीक्षण, पांच-पांच हजार रुपए का जुर्मानानोखा नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर को कोर्ट ने किया अयोग्य घोषितनहर बंदी: अवैध पानी कनेक्शन मिला तो दर्ज होगी एफआईआर – अधीक्षण अभियंता जलदायपुलिस कांस्टेबल ने की करोड़ों की ठगी, 100 से अधिक पुलिस कार्मिकों को चुना लगायाबीकानेर : पग-पग पर रहेगा खतरा ! रहें सावधान ?बीकानेर में सड़क हादसे में 4 घायल
IMG 20250414 100650 गर्मी का सितम तेज़ होगा, इस दिन अंधड़ की संभावना, यहां ओले गिरे Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। मौसम विभाग के अनुसार तेज गर्मी कस सितम लगातार बढ़ेगा लेकिन हल्के विक्षोभ के सक्रिय होने से 17 व 18 अप्रैल को अलवर, झुंझुनू, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर और जैसलमेर में 30 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और बारिश भी होने का अनुमान है। फलोदी में बीती रात ओले गिरे।

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार 14 अप्रैल से प्रदेश में तीव्र हीट वेव्स चलेंगी। वहीं 15 अप्रैल से इसका दायरा और बढ़ेगा तथा जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र भीषण लू की चपेट में रहेगा। अधिकतम पारा अभी 42 डिग्री के आसपास है और अगले 3 दिन इसमें 3 से 5 डिग्री तक का इजाफा होगा। पश्चिमी क्षेत्र में पारा 46 डिग्री को पार कर सकता है। अप्रैल में अधिकतम तापमान 47 डिग्री को छू चुका है। प्रदेश के कई इलाकों में भीषण गर्मी ने 20-25 सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। लेकिन 17 से फिर बदलाव होगा।


Share This News