


Thar पोस्ट न्यूज। मौसम विभाग के अनुसार तेज गर्मी कस सितम लगातार बढ़ेगा लेकिन हल्के विक्षोभ के सक्रिय होने से 17 व 18 अप्रैल को अलवर, झुंझुनू, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर और जैसलमेर में 30 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और बारिश भी होने का अनुमान है। फलोदी में बीती रात ओले गिरे।



जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार 14 अप्रैल से प्रदेश में तीव्र हीट वेव्स चलेंगी। वहीं 15 अप्रैल से इसका दायरा और बढ़ेगा तथा जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र भीषण लू की चपेट में रहेगा। अधिकतम पारा अभी 42 डिग्री के आसपास है और अगले 3 दिन इसमें 3 से 5 डिग्री तक का इजाफा होगा। पश्चिमी क्षेत्र में पारा 46 डिग्री को पार कर सकता है। अप्रैल में अधिकतम तापमान 47 डिग्री को छू चुका है। प्रदेश के कई इलाकों में भीषण गर्मी ने 20-25 सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। लेकिन 17 से फिर बदलाव होगा।




