



Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान में उत्तरी हवाओं के चलने से शीतल हवाओं का अहसास हुआ है। इससे गर्मी से राहत का सिलसिला भी शुरू हो गया है। प्रदेश का अधिकतम पारा जहां 42 डिग्री पहुंच गया था वहीं अब इसमें तेज गिरावट देखने को मिल सकती है। प्रदेश में बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रहा। तापमान में यह बढ़ोतरी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से थी। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि अब मार्च अंत तक इसमें राहत रहेगी।



विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटो में उत्तर हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम और आधिकतम तापमान में 3-5डिग्री गिरावट होने की प्रबल संभावना है। वहीं 28 मार्च से 3 अप्रैल तक पहले सप्ताह के दौरान वर्षा का भी पूर्वानुमान है इससे राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट हो सकती है अप्रैल के दूसरे सप्ताह यानी 4 से 10 अप्रैल भी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।