


Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में देर रात बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार आज जयपुर, अलवर, टोंक, अजमेर, सीकर, चूरू, झुंझुनू और नागौर में हल्की वर्षा की संभावना है। इसके बाद चार दिन तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा।



विभाग के अनुसार 24 मार्च को देश के हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे मौसम में बदलाव होगा। इसके प्रभाव से राजस्थान सहित उत्तरी राज्यों के मौसम पर भी असर आएगा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में बारिश, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि का तंत्र भी बन सकता है।