ताजा खबरे
खास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएं
IMG 20220820 094133 2 बीकानेर समेत इन जिलों में होगी बारिश, इस तारीख से Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर सहित अनेक जिलों में मानसून फिर से सक्रिय होगा। विभाग की मानें तो आठ सितंबर के बाद मॉनसून के वापस सक्रिय होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 20 अगस्त के बाद से मानसून कमजोर हो गया । करीब 10 दिनों से बारिश नहीं हुई । पश्चिमी हवाएं भी चलने लगी । इसलिए गर्मी वापस सिर उठाने लगी है । अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पार हो गया जो पूरे जुलाई और अगस्त में 37 से ऊपर नहीं गया । रात में अब वापस कूलर चलने लगे हैं । जो एयरकंडीशन बंद हो चुके थे वो भी वापस चालू हो गए । तापमान 40 डिग्री तक पहुंच रहा है। मौसम विभाग ने इनपुट जारी करते हुए कहा कि सात सितंबर तक मानसून कमजोर रहेगा पर उसके बाद सक्रिय होगा और मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार हैं । इसीलिए सितंबर की बारिश पहले सप्ताह में प्रदेश पिछड़ सकता है ।


Share This News