Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है। बीकानेर संभाग के जिलों में कोहरा छाया रहा। वहीं माउंट आबू में झील पूरी तरह जम चुकी है। यहां पारा जीरो डिग्री पर पहुंच गया है। राजस्थान के अधकांश जिलों में भी शीतलहर चल रही है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 20 व 21 जनवरी को फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से जयपुर, भरतपुर, बीकानेर व जोधपुर संभाग के जिलों में बूंदाबांदी बारिश के आसार है। आगामी तीन दिनों तक प्रदेश में घने से अति घने कोहरे का अलर्ट है। भरतपुर में सर्वाधिक 4 एमएम वर्षा दर्ज की गई। बाड़मेर में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 24.9 डिग्री दर्ज किया गया। सिरोही जिले में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री दर्ज किया गया।