ताजा खबरे
खास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएं
IMG 20211106 100016 23 तेज़ सर्दी के लिए रहें तैयार, ये जारी हुई चेतावनी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। राजस्थान में अब तेज़ सर्दी का दौर शुरू होगा। ऐसा अरब सागर में बने लो प्रेशर सिस्टम और उत्तरी भारत में आए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हो रहा है। एक दिसंबर से इन संभाग के जिलों में भारी बारिश का दौर शुरू होगा। अधिकांश शहरों में आज तापमान गिरा है, जिससे सर्दी बढ़ी है। राजस्थान में आज फतेहपुर शेखावाटी का एरिया सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। जयपुर मौसम केन्द्र की मानें तो एक दिसंबर को उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग के कुछ जिलों में बारिश होगी। उदयपुर संभाग के जिलों में तो भारी बारिश की आशंका है। करीब दो सप्ताह पहले 18, 19 नवंबर को उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में बारिश का दौर चला था। ठीक उसी तरह इस बार भी 1 से 3 दिसंबर तक मौसम का रुख रहेगा। लो प्रेशर सिस्टम के साथ-साथ वातावरण में नमी अच्छी है, जिसके कारण बारिश 2MM से 50MM के आसपास हो सकती है। उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में तेज बारिश की आशंका है। 4 दिसंबर से मौसम खुलने लगेगा और उसके बाद ठंड अपना तेवर दिखाएगा।कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग में गेंहू, चने की फसल खड़ी हो गई है। बारिश होना इन फसलों के लिए अच्छा है। अगर किसी कारण से अतिवृष्टि होती है तो फसलों को थोड़ा नुकसान हो सकता है। ज्यादा पानी गिरने से फसलें गलने लग जाएंगी


Share This News