![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241003_003337.jpg?fit=1024%2C1280&ssl=1)
Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से देर रात जयपुर, धौलपुर, अजमेर, उदयपुर और सिरोही सहित कई इलकों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के गुजर जाने के बाद प्रदेश में ठंड का प्रभाव बढ़ जाएगा। विभाग ने मंगलवार को जयपुर, अजमेर, भरतपुर और उदयपुर संभाग में बारिश की चेतावनी जारी की है। जयपुर मौसम केंद्र ने प्रदेश के 13 शहरों में बारिश का यलो अलर्ट जारी कर दिया है। इनमें जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, टोंक, धौलपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, करौली, नागौर, सीकर और झुंझुनू शामिल है।
![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241214_211144-scaled.jpg?fit=2560%2C2178&ssl=1)