Thar पोस्ट, जयपुर न्यूज़। राजस्थान में अब रातें भी तपने लगी हैं। सितम गर्मी का अभी से नश्तर चुभोने लगा है। कई शहरों में रात का पारा सामान्य से 9 डिग्री ऊपर चला गया है। राज्य में बीती रात बाड़मेर, कोटा, जयपुर समेत 15 शहरों का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया। बाड़मेर में रात सबसे गर्म रही, यहां न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। वहीं, मौसम विभाग की ओर से 9 जिलों में 18 मार्च से हीट वेव चलने की चेतावनी जारी की गई है। पाकिस्तान-ओमान से आ रहीं पश्चिमी हवाओं की वजह से ही राजस्थान में पारा तेजी से बढ़ने लगा है। जयपुर मौसम केंद्र से मिली रिपोर्ट के अनुसार बाड़मेर में दिन का पारा सामान्य (32 से 35) से 8 और रात का सामान्य (18 से 19) से 9 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा। इसके अलावा अलवर, श्रीगंगानगर में 6-6 और बीकानेर, सीकर, पिलानी, जोधपुर, जयपुर में बीती रात तापमान सामान्य से 5-5 डिग्री सेल्सियस ऊपर ही रहा। इससे पहले मंगलवार को टोंक, डूंगरपुर, जालोर समेत प्रदेश के 10 शहरों में गर्म हवाएं चलीं। गर्म हवाएं पाकिस्तान-ओमान से आ रही है। इससे इन सभी शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। बाड़मेर में सबसे ज्यादा 42.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं, जैसलमेर, डूंगरपुर में कल अधिकतम तापमान 41.6 और 41.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
पश्चिमी हवाओं से तेजी से बढ़ा तापमान
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी इलाके से आ रही गर्म हवाओं के कारण प्रदेश का तापमान तेजी से बढ़ा है। ये आगे भी एक-दो दिन और जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, जोधपुर और पाली जिलों में अगले दो दिन यानी 18 मार्च तक कहीं-कहीं तेज गर्म हवाएं चलने की संभावना है। इसके लिए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं डूंगरपुर, सिरोही और टोंक जिलों में भी कहीं-कहीं धूलभरी गर्म हवाएं चल सकती हैं।