


Thar पोस्ट न्यूज। अचानक शुक्रवार की शाम दिल्ली का मौसम बदल गया। अनेक पेड़, बिजली के खंभे उखाड़ गए। तूफानी अंधड़ से आवागमन पर असर हुआ है। दिल्ली हवाई अड्डे पर धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के कारण कुल 15 उड़ानों का रूट बदल दिया गया और कई उड़ाने देरी से शुरू हुई।



इस अचानक बदलाव के कारण आईटीओ इलाके में एक बिजली का खंभा बीच सड़क पर गिर गया। इस कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया और यातायात प्रभावित हुआ। वहीं दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में धूलभरी आंधी के कारण कई पेड़ उखड़कर गिर गए, इस कारण कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उत्तर भारत के अन्य राज्य भी खराब मौसम की चपेट में है।
मौसम विभाग की ओर से बीते दिनों पूर्वानुमान जारी किया गया था, जिसके मुताबिक दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई गई थी। यहां गुरुवार को गाजियाबाद में भी तेज आंधी और बारिश देखने को मिली थी।




