ताजा खबरे
IMG 20211222 132004 scaled मौसम : गर्मी का सितम अभी से, ये चेतावनी हुई जारी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। गर्मी का सितम अभी से देखा जा रहा है। इस बारे में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। देश भर के कई इलाकों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। सूर्य देव ने तीखे तेवर दिखाने अभी से शुरू कर दिया है। चिलचिलाती गर्मी का मौसम तो अभी आना बाकी है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने आगामी कुछ दिनों में हीट वेव (लू) (Heat Wave) का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि उत्‍तर, पश्चिम और मध्‍य भारत के ज्‍यादातर हिस्‍से में तापमान में इजाफा हुआ है। जिसके चलते 08 राज्‍यों में लू चलने के आसार बनते दिखा रहे हैं। IMD ने कहा है कि तापमान तेजी से ऊपर चढ़ रहा है। विभाग ने पश्चिम और पूर्वी राजस्‍थान के कुछ इलाकों में पहले ही लू की चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ और तेलंगाना में लू की लपटे और अधिक तेज चल सकती हैं। राजस्थान के कई इलाकों में भीषण गर्मी का प्रकोप अभी से ही शुरू हो गया है। बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर में तपिश का अहसास होने लगा है राजस्थान के कई शहरों में इस बार सामान्य से 1 या 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा तापमान रहने की संभावना है।


Share This News