Thar पोस्ट। एक बार फिर मौसम बदल रहा है। मौसम पूवार्नुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, 21 से 26 अप्रैल के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं 21 अप्रैल को उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा में गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है और 22-23 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान में बारिश और मेघ गर्जना हो सकती है। वहीं यूपी में भी बारिश के आसार है। हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान, समेत तेलंगाना के विभिन्न जिलों में अलग-अलग स्थानों पर अगले 24 घंटों के दौरान बिजली गिरने और 40-50 (किमी प्रति घंटे) की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ तूफान तथा बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को यह जानकारी दी।