



Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी हवाओं के चलने से इन दिनों ठंडक घुली हुई है। विंभाग के अनुसार राज्य के कुछ जिलों में बारिश के आसार है। 2 अप्रेल को बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ और कोटा, वहीं 3 अप्रेल को अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर और टोंक में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट है।



तेज आंधी चलने की भी संभावना है। मौसम में इस बदलाव का मुख्य कारण साइबेरियन लो से प्रेरित पश्चिमी विक्षोभ है, जिससे ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं 20-25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हैं।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के दक्षिण पूर्वी भागों में 31 मार्च से 3 अप्रेल तक बादल छाए रह सकते हैं। वहीं 2 और 3 अप्रेल को जयपुर, अजमेर और कोटा संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है।