Thar पोस्ट। एक बार फिर राजस्थान में मानसून सक्रिय हो चुका है। राज्य में बीते 24 घंटों में चित्तौड़गढ़, जोधपुर, पाली, राजसमंद, शाहपुरा, सिरोही और भीलवाड़ा में जोरदार बारिश हुई। देर रात जयपुर में भी कई इलाकों में तेज बारिश हुई।मौसम विभाग ने 29 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में नागौर, जोधपुर, पाली, राजसमंद में आज मध्यम से तेज वर्षा हो सकती है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, कोटा, बूंदी, सीकर, झुंझुनू, चूरू, चित्तौड़गढ़, जालोर, सिरोही में हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान है।
देर रात जयपुर में भी कई इलाकों में तेज बारिश हुई। जयपुर में सांगानेर, प्रताप नगर, जगतपुरा के एरिया में तेज बारिश हुई। करीब आधा घंटा हुई बारिश के दौरान कई जगह सड़कों पर पानी भर गया। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि राजस्थान में अगले चार-पांच दिन मानसून सक्रिय रहेगा। अधिकांश जिलों में बारिश होगी। इसके बाद मानसून कमजोर पड़ेगा।