Thar पोस्ट न्यूज। अप्रैल माह में मौसम के कई रंग देखे गए। इस माह की समाप्ति पर भी मौसम कुछ बिगड़ा सा रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 29-30 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में तेज सतही हवाएं 25-30 Kmph या इससे अधिक चलने की संभावना है। हालांकि बारिश होने की संभावनाएं काफी कम है कुछ जिलों में गरज के साथ छींटे पड़ सकते है। 30 अप्रैल तक ऐसा रहेगा। इसके बाद मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. गंगानगर हनुमानगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में आगामी 48 घंटे के दौरान आंशिक बादल छाए रहने व छुटपुट बूंदाबांदी होने की भी संभावना है।